Ad Code

Important Question Answer on Current Affairs

Important Question Answer on Current Affairs


☞. समसा​मयिकी घटनाओं पर आधारित प्रश्न और उनके उत्तर 


 'द मेकिंग ऑफ इंडिया : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ब्रिटिश इंटरप्राइज' पुस्तक के लेखक कौन हैं?
 उत्तर:- करतार लालवानी,


 गुजरात की पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं जिसे हाल में गुजरात पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया?
 उत्तर:- गीता जौहरी,


 ☀ हिंदी सेवा सम्मान के तहत किसे वर्ष 2014 का सुब्रह्मण्य भारती पुरस्कार दिया गया?
 उत्तर:- प्रो. श्योराज सिंह 'बैचेन',


  पृथ्वी दिवस (अर्थ डे) 2016 का विषय (थीम) क्या था?
 उत्तर:- ट्रीज फॉर द अर्थ,


  वर्ष 2016 का अजलान शाह हॉकी कप खिताब किसने जीता?
 उत्तर:- ऑ​स्ट्रेलिया,


  बीसीसीआई ने किसे संस्था का पहला सीईओ नियुक्त किया?
 उत्तर:- राहुल जौहरी,


 ☀  किस कंपनी के विशाल चिन्ह को न्यूयॉर्क में ऐतिहासिक लैंडमार्क का दर्जा प्रदान किया गया?
 उत्तर:- पेप्सी-कोला,


 ☀  केंद्र सरकार ने किसकी स्मृति में 200 रु. के स्मारक सिक्के जारी किए?
 उत्तर:- तात्या टोपे,


 ☀  हिंदी को प्रोत्साहित ​करने हेतु जॉर्ज ग्रियर्सन पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?
 उत्तर:- प्रोफेसर जी कुपिंग,


 ☀  दुनिया का सबसे बड़ा लकड़ी से निर्मित चरखा भारत के किस एयरपोर्ट पर स्थापित किया जाना है?
 उत्तर:- इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट, दिल्ली,


     इसे भी पढें :- World History Question - 4



 ☀  पुलित्जर पुरस्कार किस देश से संबंधित है?
 उत्तर:- अमेरिका,


 ☀  रियो ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई करने वाली भारत की पहली महिला जिम्नास्ट कौन है?
 उत्तर:- दीपा करमाकर,


 ☀  किस परियोजना की निगरानी के लिए भारतीय रेलवे ने पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया?
 उत्तर:- डेडिकेटेड फ्रीट कॉरिडोर,


 ☀  17 अप्रैल को मनाए गए विश्व हेमोफिलिया दिवस का विषय क्या था?
 उत्तर:- सभी के लिए उपचार,


 ☀  हाल ही में संपन्न 13वां इस्लामी शिखर सम्मेलन कहां हुआ?
 उत्तर:- इस्तानबुल,


 ☀  अण्डमान के वन क्षेत्र में हाल में खोली गई "मूसा इंडाडमानेसिस" नामक प्रजाति किस फल की प्रजाति है?
 उत्तर:- केला,


 ☀  न्यूजीलैण्ड रग्बी विश्व कप तीन बार जीतने वाला पहला देश बन गया जब उसने ट्विकनहैम स्टेडियम में आस्ट्रेलिया का 34-17 से परास्त किया। ट्विकनहैम स्टेडियम कहां अवस्थित है?
 उत्तर:- लंदन,


 ☀  न्ययूट्रिनो परीक्षण के लिये समर्पित "सुपर-कमियोकांदे न्यूट्रिनो आबजर्वेटरी" किस देश में अवस्थित है?
 उत्तर:- जापान,


 ☀  विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल में किस रोग से संक्रमित लोगों की "एंटी रेट्रवायरल थेरेपी" से जुडे़ पात्रता संबंधी सभी निर्बंधन हटा लिये हैं?
 उत्तर:- एड्स,


 ☀  किस राज्य के उच्च न्यायालय ने केन्द्र सरकार को राज्य में बढ़ती अपहरण तथा हत्या की घटनाओं के परिपेक्ष्य में राज्य में आम्र्ड फोर्सेज स्पेशल पावर्स एक्ट - 1958 लागू करने का निर्देश दिया है?
 उत्तर:- मेघालय,


 ☀  "उपमन्यु हजारिका समिति" निम्न में से किससे संबंधित है?
 उत्तर:- असम में भारत बांग्लादेश सीमा की परिस्थितियों से,


 ☀  पहला "राष्ट्रीय हस्तकरघा दिवस" निम्नलिखित में से किस तिथि को मनाया गया था?
 उत्तर:-  07 अगस्त, 2015,


 ☀  कार्मिकेल कोयला खान कहां अवस्थित है?
 उत्तर:-  आस्ट्रेलिया,


 ☀  निम्न में से किसका दिवालियापन संबंधी विधि सुधारों से हैं?
 उत्तर:-  टी.के.विश्वनाथन समिति,


 ☀  पंजाबी भाषा निम्न में से किस देश में तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा बन गई है?
 उत्तर:-  कनाडा,


 ☀  हाल में हुये उद्भेजन के कारण चर्चित रहा ज्वालामुखी माउंट आसो किस देश में अवस्थित है?
 उत्तर:-  जापान,


 ☀  निम्नलिखित में से कहां पर अक्टूबर 2015 में "पैराग्लिडिंग विश्व कप 2015  का आयोजन हुआ था?
 उत्तर:-  हिमाचल प्रदेश,


 ☀  हाल में कृषि मंत्रालय द्वारा ‘‘किसान पायलट[Kisan Pilot]" कार्यक्रम आरंभ किया गया है,
यह कार्यक्रम किस उद्देश्य से आरंभ किया गया है?
 उत्तर:- फसल बीमा वितरण के लिये,


      इसे भी पढें :- Economics Question



 ☀  01 नवम्बर 2015 से निम्नलिखित से किसने ‘‘विकल्प योजना [Vikalp Scheme]‘‘ आरंभ किया था?
 उत्तर:-  भारतीय रेल्वे,


 ☀  भारत का कौन सा रेलवे स्टेशन देश का "पहला दृष्टिहीन अनुकूल रेलवे स्टेशन" बन गया है?
 उत्तर:-  मैसूर रेलवे स्टेशन,


 ☀  "राष्ट्रीय महिला आयोग [National Women Commission]" के प्रथम पुरूष सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
 उत्तर:-  आलोक रावत,


 ☀  जमैका के लेखक "मार्लोन जेम्स [Marlon James]" को उनकी किस किताब के लिये वर्ष 2015 का "मैन बुकर पुरस्कार  [Man Booker Prize]" प्रदान किया गया?
 उत्तर:-  ए ब्रीफ हिस्ट्री आॅफ सेवन किलिंग्स,


 ☀  वर्ष 2015 का "साइंस एक्सप्रेस [Science Express]" किस विषय पर केन्द्रीत था?
 उत्तर:-  गैर परम्परागत ऊर्जा पर,


 ☀  किस देश ने "सुपर एजिस- II" नामक स्वचालित रोबोटिक हथियार अपनी सीमा पर तैनात किया है?
 उत्तर:-  दक्षिण कोरिया,


 ☀  राष्ट्रपति भवन के द्वार अक्टूबर 2015  माह में कौन सा चिन्ह लगाया गया है?
 उत्तर:- अशोक चिन्ह,


 ☀  अक्टूबर 2015 माह में किस देश के संसद में पंजाबी को तीसरी भाषा के रूप में मान्यता दी गई है?
 उत्तर:-  कनाडा,


 ☀ दुनिया भर में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया?
 उत्तर:-  18 December,


 ☀  भारत की टेक्सटाइल की 40 प्रतिशत जरूरतें  शहर से पूरी होती हैं?
 उत्तर:-  सूरत,


 ☀ भारतीय सेना का "ऑपरेशन आल आउट (Operation Allout) " मिशन किसके खिलाफ है?
 उत्तर:-  असम में बोडो उग्रवादियों,


एयरटेल ने हाल ही में भारत में " इंटरनेट निष्पक्षता (net neutrality) " तोड़ने की कोशिश की है । " इंटरनेट निष्पक्षता " का मतलब क्या होता है?
 उत्तर:-  इंटरनेट के विभिन्न उपयोग के लिए कोई अलग चार्ज नही,


 ☀  हाल ही में,अफ्रीकी देश "जाम्बिया " खबर में है । जाम्बिया की राजधानी क्या है?
 उत्तर:-  बांजुल,


 ☀  दुबई का दूसरा सबसे बड़ा विदेशी व्यापार भागीदार कौन है?
 उत्तर:-  भारत,


 ☀  नीति आयोग (NITI Aayog) " के उपाध्यक्ष कौन है?
 उत्तर:-  अरविंद पनगरिया,


 ☀ "भाजपा" भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी है। भाजपा का नींव वर्ष क्या है?
 उत्तर:- 1980,


 ☀  निम्नलिखित देशों में से किस देश मेदुनिया की सबसे छोटी "गोआन्ना छिपकली प्रजातियों की खोज हुई है?
 उत्तर:- ऑस्ट्रेलिया,


  गूगल के तमाम व्यवसायों को अब एक नई सृजित होल्डिंग कम्पनी (new holding company) के ध्वज तले लाया जायेगा , इसमें गूगल भी शामिल होगी। इसमें गूगल के आकार को छोटा कर होल्डिंग कम्पनी की सर्वप्रमुख सहयोगी कम्पनी के रूप में रखा जायेगा। इस होल्डिंग कम्पनी को क्या नाम दिया गया है?
 उत्तर:- अल्फाबेट (Alphabet),


 ☀  गूगल (Google) को एक नई होल्डिंग कम्पनी के तहत लाने के अहम फैसले के बाद गूगल के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के रूप में इसका नेतृत्व किस भारतीय को प्रदान किया गया है?
 उत्तर:-  सुंदर पिचई,


 ☀  केन्द्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा बिहार के बोधगया में 9 अगस्त 2015 को लाँच किए गए उस नि:शुल्क मोबाइल एप (एप्लीकेशन) का क्या नाम है जिसके द्वारा कम्प्यूटर एवं इंटरनेट सम्बन्धी साक्षरता आसान तरीके से उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है?
 उत्तर:-  “दिशा” (“Disha”),


 ☀  नेपाल (Nepal) में नया संविधान (New Constitution) बनाने की प्रक्रिया में  देश को प्रांतों कुल कितने प्रांतों (Provinces) में बाँटा जायेगा?
 उत्तर:-  छह (6),


 ☀ देश के स्कूली छात्रों को पर्यावरण के नजदीक लाने के उद्देश्य से केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय द्वारा 10 अगस्त 2015 को शुरू की गई उस योजना को क्या नाम दिया गया है जिसके तहत स्कूलों में पौधों की नर्सरी तैयार कर बच्चों को वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया जायेगा?
 उत्तर:-  “स्कूल नर्सरी योजना” (“School Nursery Yojana”),


 ☀  चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी (Xiaomi) ने भारत में पहला उत्पादन केन्द्र आन्ध्र प्रदेश के किस स्थान पर स्थापित किया  है?
 उत्तर:-  श्री सिटी (Sri City),


   भारत की पहली वातानुकूलित डेमू ट्रेन की शुरूआत कहाँ हुआ है?
 उत्तर:- कोच्चि में,


 ☀ विश्व का पहला बिजली यात्री विमान BX1E किस देश के द्वारा निर्मित किया गया है?
 उत्तर:- (चीन),


 ☀ सिन्धु दर्शन महोत्सव कौनसे शहर के साथ सम्बंधित है?
 उत्तर:-  लदाख,


 ☀ कौन 50 अंतरराष्ट्रीय गोल करने वाले पहले भारतीय फुटबॉलर बन गए है?
 उत्तर:-  सुनील छेत्री,


 ☀ बीएसएनएल ने अपने मोबाइल उपभोक्ताओं के लये कौनसी नई सेवा प्रारंभ की है?
 उत्तर:- मुफ्त रोमिंग,


 ☀ धूमकेतु पर उतरने वाला पहला अन्तरिक्षयान कौनसा है?
 उत्तर:- फिले,


 ☀ विश्व रक्त दाता दिवस कब मनाया जाता है?
 उत्तर:- 14 जून,


 ☀ 41वां G-7 शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया?
 उत्तर:- जर्मनी,


 ☀ भारत का पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत का कहाँ जलावतरण हुआ है?
 उत्तर:- कोच्ची,


 ☀ इसरो को मंगल मिशन पूरा करने के लिए कौनसा पुरस्कार प्रदान किया गया है?
 उत्तर:- स्पेस पायनियर अवार्ड,


 ☀ कनाडा ग्रांड प्रिक्स 2015 के विजेता कौन है?
 उत्तर:- लुईस हैमिल्टन,


 ☀  हाल ही में एम.एन. बुच का निधन हो गया है| वह थे?
 उत्तर:-  आधुनिक भोपाल के वास्तुकार,


 ☀  UEFA चैंपियन लीग 2015 के विजेता कौन है?
 उत्तर:-  बार्सिलोना,


 ☀  हाल ही में भारत ने भूमि आदान-प्रदान (Land Swap) पर किस देश के साथ एक समझौता किया है?
 उत्तर:-  बांग्लादेश,


 ☀  भारत के पहले टियर 1 ‘ऑयल स्पिल रिसपौंस सेंटर’ का उद्घाटन किस राज्य में किया गया?
 उत्तर:-  महाराष्ट्र,


 ☀  हाल ही में विश्व का पहला आंशिक खोपड़ी और खोपड़ी प्रत्यारोपण किस देश में पूर्ण किया गया?
 उत्तर:-  अमेरिका,


 ☀  कोटक महिंद्रा बैंक ने सीमापार व्यापार और निवेश के लिए किस बैंक के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
 उत्तर:- आईएनजी बैंक,


 ☀  आईटीएफ(ITF) फ्यूचर टेनिस 2015 की प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में कितने जीती है?
 उत्तर:- शशि कुमार मुकुंद,


 ☀  खाद्य एवं कृषि संस्था (FAO) का 39वां सत्र कहाँ आयोजित किया गया?
 उत्तर:- रोम,


 ☀  वर्तमान में खाद्य एवं कृषि संस्था(FAO) में कितने राष्ट्र सदस्य है?
 उत्तर:- 194,


 ☀  हैस्सप (HACCP) का शाब्दिक अर्थ है, जो हैजार्ड्स (Hazards) से सम्बन्धित है?
 उत्तर:-  Hazards Analysis & Critical Control Point,


 ☀  रावे (RAWE) का शाब्दिक अर्थ है?
 उत्तर:-  Rural Awareness Work Experience,


 ☀  Lab to Land Programme भारत में शुरू किया गया?
 उत्तर:-  1979 में,


 ☀  'Oriental tobacco– 'तुंगभद्रा' प्रजाति किस राज्य के कम वर्षा क्षेत्र हेतु विकसित की गई है? 
 उत्तर:-  कर्नाटक,


 ☀  कपास की 'CNA-1003'–(Gossypium arboreum) प्रजाति किस नाम से पुकारी जाती है?
 उत्तर:- रोजा (Roja),


 ☀  'उज्जवला' (Ujjawala–IPCK 2004–29) किस दलहन की प्रजाति है?
 उत्तर:- चना (Chickpea),


 ☀  'उपास–120' किस दलहनी फसल की प्रजाति है?
 उत्तर:- अरहर खेलकूद,


 ☀  भारत की 'मैरीकॉम' (Mary Kom) ने अब तक 'विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप' कितनी बार जीती है?
 उत्तर:-  पाँच बार,


 ☀  'विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप' (World Wrestling Championship) में स्वर्ण पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय हैं?
 उत्तर:-  सुशील कुमार,


 ☀ GAAR :- (General Anti Avoidance Rules)" गार  किस प्रकार का नियम है?
 उत्तर:- टैक्स चोरी और काले धन को रोकने हेतु बनाया गया "गार  एक प्रकार का नियम है, 




************************************************************************



☞. New FDI Limits 2015 of various sectors


Agriculture                -  100%,
► Asset Reconstruction Companies - 100%,
► Civil aviation - 49%,
► Courier service - 100%,
► Credit rating / Information - 74%,
► FDI Limits in Defence - 49%,
► Education - 100%,
► FM radio - 26%,
► FDI Limit in Insurance & Sub-activities - 49%,
► Medical Devices - 100%,
► Multi brand - 51%,
► Pension - 49%,
► Pharma - 100%,
► Power - 49%,
► Print media - 26%,
► Public Sector Banks - 20%,
► Private bank - 74%,



    इसे भी पढें :- English Question 



► Railway infrastructure - 100%,
► Single brand Retail - 100%,
► Stock exchange - 49%,
► Telecom Sector  - 100%,
► Tourism - 100%,



************************************************************************

☞.  आगामी खेलों की गतिविधियाँ



► विश्व् कप क्रिकेट(12वाँ) 2019  ~~   इंग्लैंड,

► विश्व् कप क्रिकेट(13वाँ) 2023  ~~   भारत,

► T-20 विश्व् कप क्रिकेट (6वाँ) 2016  ~~  भारत,

► 14वाँ विश्व् कप हॉकी-पुरुष वर्ग 2018  ~~  भारत,

► 14वाँ विश्व् कप हॉकी-महिला वर्ग 2018  ~~  लंदन,

► 21वाँ फीफा विश्व् कप फुटबॉल 2018  ~~  रूस,

► 22वाँ फीफा विश्व् कप फूटबॉल 2022  ~~  कतर,

► 31वाँ ओलम्पिक खेल 2016  ~~  रियो डी जेनेरो,ब्राजील,

► 32वाँ ओलंपिक खेल 2020  ~~  टोकियो जापान,

► 18वें एशियाई खेल 2018  ~~  जकार्ता,इंडोनेशिया,

► 21वें राष्ट्रमंडल खेल 2018  ~~  गोल्ड कोस्ट,आस्ट्रेलिया,

► 36वें राष्ट्रीय खेल 2016  ~~  गोआ,

► 37वें राष्ट्रीय खेल 2017  ~~  छत्तीसगढ़,

► 38वें राष्ट्रीय खेल 2018  ~~  कोलकाता,

► ब्रिक्स अंडर-17 विश्व् कप फूटबॉल 2016  ~~  नई देहली,

► फीफा अंडर-17 विश्व् कप फुटबॉल 2017  ~~  नई दिल्ली,

► युवा ओलम्पिक खेल 2018   ~~  ब्युनर्स आयर्स, अर्जेंटीना,

► ICC की पहली विश्व् टेस्ट चैम्पियनशिप 2017  ~~   इंग्लैंड,



   जि.के. ट्रिक्स के लिये इस Android एप्स को डाउनलोड करे :- GK Tricks - 2



************************************************************************
************************************************************************



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu