Ad Code

Important Facts Related to the Indian Railway

important information on indian railway



☞. भारतीय रेलवे का मुख्यालय

 1. उत्तर रेलवे                     1952       दिल्ली
2. पूर्वोत्तर रेलवे                 1952        गोरखपुर
3. पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे      1958       गुवाहाटी
4. पूर्व रेलवे                       1952       कोलकाता
5. दक्षिण-पूर्व रेलवे            1955       कोलकाता
6. दक्षिण-मध्य रेलवे         1966       सिकंदराबाद
7. दक्षिण रेलवे                  1951       चेन्नई
8. मध्य रेलवे                    1951       मुंबई
9. पश्चिम रेलवे                 1951      मुंबई
10. दक्षिण-पश्चिम रेलवे    2001      हुबली
11. उत्तर-पश्चिम रेलवे       2002      जयपुर
12. पश्चिम-मध्य रेलवे      2003     जबलपुर
13. उत्तर-मध्य रेलवे          2003      इलाहाबाद
14. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे 2003     बिलासपुर
15. पूर्व तटीय रेलवे            2003     भुवनेश्वर
16. पूर्व-मध्य रेलवे             2002     हाजीपुर
17. कोंकण रेलवे                1998     नवी मुंबई 

************************************************************************

☞. रेल परिवहन

☀ एशिय की सबसे बड़ी रेल            >>>भारतीय रेल 
☀ विश्व की दूसरी सबसे बड़ी रेल    >>> भारतीय रेल 
☀ भारत में पहली रेल                    >>> 1853 ईं. में बंबई से थाणे तक 
☀ भारत की सबसे लम्बी रेल सुरंग >>>कोंकण 6.5 किमी लंबी 
☀ भारत में पहली विद्युत रेल       >>>3 फरवरी, 1925 को मुंबई से कुर्ला तक 
☀ देश का एकमात्र पुराना इंजन     >>>फेयरी क्वीन 
☀ भारत में मेट्रो                           >>> 24 अक्टूबर 1984 में कोलकाता में शुरू

************************************************************************

*** इसे भी पढें : Rajasthan Tricks- 1 ***

************************************************************************

‪‎रेल‬ मार्ग के प्रकार               पटरियो के बीच चौड़ाई 
☀ ब्रॉडगेज                             1.676 मीटर 
☀ मीटर गेज                         1.0 मीटर 
☀ नैरोगेज                            0.761 मीटर

************************************************************************
☞. Important Question 

१. भारत में पहली रेलकब चली थी ?
उत्तर- १६ अप्रेल १८५३ समय दोपहर ३:३५
२. भारत में पहली रेल कहाँ से कहाँ तक चली थी ?
उत्तर- बॉम्बे से ठाणे
३. किसी पहली भारतीय रेल द्वारा तय की गयी दूरी कितनी थी ?
उत्तर- ३४ किलोमीटर
४. भारत के पहले रेलवे सुरंग का क्या नाम है ?
उत्तर- पारसिक सुरंग
५. भारतीय रेलवे का विश्व मेंकौन सा स्थान है ?
उत्तर- दूसरा
६. भारतीय रेलवे का एशिया मेंकौन सा स्थान है ?
उत्तर - पहला
७. भारत के पहले रेलवे पूल का क्या नाम है ? 
उत्तर- डैपूरी वायाडक्ट (मुंबई-ठाणे रूट पर)
८. भारत का सबसे बड़ा रेलवे यार्ड कहाँ है ?
उत्तर- मुग़ल सराय
९. भारत का सबसे ज्यादा अक्षरों वाला रेलवे स्टेशन का क्या नाम है ?
उत्तर- श्री वेंकटानरसिम्हाराजूवरियापेटा (तमिलनाडु)
१० भारत का सबसे कम अक्षरों वाला रेलवे स्टेशन का क्या नाम है ?
उत्तर-आईबी (उड़ीसा)
११. भारत में पहली इलेक्ट्रिक रेल कब चली ?
उत्तर- ३ फरवरी १९२५
. भारत में पहला कमप्युट्रीकृत आरक्षण कहाँ शुरू हुआ ?
उत्तर- नई दिल्ली ( 15 नवम्बर, 1985)
१३. भारत का सबसे लम्बा रेलवेपूल कौन सा है ?
उत्तर- नेहरू सेतु (100,44 फीट) जो की सोन नदी पर बना है
१४. भारत का सबसे व्यस्तम रेलवे स्टेशन कौन सा है ?
उत्तर- लखनऊ
१५. भारत की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन का क्या नाम है ?
उत्तर- शताब्दी एक्सप्रेस
१६. भारत का सबसे पुराना चालूइंजन कौन सा है ?
उत्तर- फेयरी क्वीन
१७. भारत की सबसे रेलवे सुरंग कौन सी है ?
उत्तर- कोंकण रेल लाइन पर कारबुडे सुरंग (6.5 किलोमीटर)
. रेलवे दुर्घटना के कारण किस रेल मंत्री ने इस्तीफा दिया था ?
उत्तर- लाल बहादुर शाश्त्री
१९. भारत की सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली ट्रेन कौन सी है ?
उत्तर- हिमसागर एक्सप्रेस जम्मू तवी से कन्याकुमारी
२०. भारत में पहली मेट्रो ट्रेन कहाँ चली ?
उत्तर- कलकत्ता
२१. भारतीय रेलवे का शुभंकर कौन है ?
उत्तर- भोलू हाथी
२२. सबसे कम दूरी तय करने वाली शताब्दी एक्सप्रेस कौन सी है ?
उत्तर- नई दिल्ली - कालका शताब्दी एक्सप्रेस
२३. पहली राजधानी एक्सप्रेस कब चलाई गयी 
उत्तर- १९६९ नई दिल्ली से हावड़ा
२४. पहली शताब्दी एक्सपेस कहाँ से कहाँ तक चली ?
उत्तर- नई दिल्ली से झांसी
. भारत की पहली डीलक्स ट्रेन कौन थी ?
 उत्तर- दक्कन क्वीन
२६. भारत में चली पहली रेल द्वारा कुल यात्रा पूर्ण करने में कितना समय लिया गया था ?
उत्तर- १ घंटा १५ मिनट
२७. भारत में रेल चलने की सर्वप्रथम परिकल्पना कहाँ की गयी थी ?
उत्तर- मद्रास (वर्तमान चेन्नई ) १८३२
२८. भारत में दूसरी और पूर्वी भारत में पहली रेल कब चली ?
उत्तर- १५ अगस्त १९५४ हावड़ा से हुगली
. सर्वाधिक बार रेलवे बजट प्रस्तुत किसने किया है ?
उत्तर- बाबू जगजीवन राम
३०. सर्वप्रथम रेलवे बजट किसके द्वारा प्रस्तुत किया गया था ?
उत्तर- जॉन मथाई

************************************************************************
*** राजस्थान के जि.के. ट्रिक्स लिये जि.के. ट्रिक्स राजस्थान Android एप्स को डाउनलोड करे ***
************************************************************************

महत्वपूर्ण स्मरणीय तथ्य


☞. भारत में सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म ‘गोरखपुर’ में है, जो 1366.33 मीटर या 4,483 फिट लम्बा है। यह पूर्वोत्तर रेलवे में है।
☞. भारत में दुसरा सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म केरल (कोल्लम जंकशन) में है, जो 1,180.5 मीटर या 3,873 फिट लम्बा है। 
☞. भारत में तिसरा सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म प. बंगाल (खरगपुर जंकशन) में है, जो 1,072.5 मीटर या 3,519 फिट लम्बा है। 
☞. भारत में नैरोगेज की सर्वाधिक ऊंचाई का रेलवे स्टेशन धूम (पूर्वोत्तर रेलवे, 4 अप्रैल 1881 को प्रारम्भ; 7407 फीट) है।
☞. भारत में सर्वाधिक ऊंचा रेलवे पुल (64 मी),रत्नागिरी जिले की पनवल नदी पर है।यह कोंकण रेलवे द्वारा निर्मित है।
☞. भारत में सर्वाधिक लम्बी रेलवे सुरंग कटबुडे सुरंग है। (कोंकण रेलवे, महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में, 6506 मी)
☞. भारत में सर्वाधिक लम्बा रेलवे पुल नेहरू सेतु  है।(डेहरी-ऑन-सोन) 3064 मी. प्रथम रेलगाड़ी का चलना सम्भव; 27 जनवरी 1900।
☞. भारत में सर्वाधिक ऊंचा रेलवे स्टेशन सिमलीगुडा है।(3206 फीट) .यह दक्षिण-पूर्व रेलवे के वाल्टेयर-मण्डल के कोट्टावालास व किरन्डुल रेल खण्ड पर है।
☞. भारत में सबसे लम्बा रेलवे यार्ड मुगलसराय है।
☞. भारत में सर्वप्रथम रेलगाड़ी 16 अप्रैल, 1853 को बोरीबंदर, मुम्बई (छत्रपति शिवाजी टर्मिनल) से थाणे के बीच (34 किमी.) चली थी।
☞. वर्तमान में भारतीय रेलवे में कुल 67 डिवीजन है।
☞. रेलवे में कर्मचारियों की भर्ती के लिए वर्तमान में कुल 21 रेलवे भर्ती बोर्ड (फ.फ.इ.) एवं 16 रेलवे भर्ती सेल (फ.फ.उ.) है।
☞. विश्व में प्रथम रेलगाड़ी 1825 ई. में ब्रिटेन में चली थी।
☞. सबसे पहले रेल प्लेटफार्म टिकट लाहौर में जारी किया गया था।
☞. भारत में सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली रेलगाड़ी विवेक एक्सप्रेस है, जो डिब्रूगढ़ (असम) से तिरूवनन्तपुरम (केरल) (4286 किमी.) के बीच चलती है।
☞. भारत में ‘भूमिगत मैट्रो रेल’ की शुरूआत सर्वप्रथम 24 अक्टूबर, 1984 को कोलकाता में हुआ था।
☞. भारत का पहला इंटीग्रल कोच फैक्ट्री पेराम्बुर में बनी है।
☞. भारत में ‘रेलवे संग्रहालय’ नई दिल्ली और मैसूर में है तथा वाराणसी एवं चेन्नई में प्रस्तावित हैं।
☞. भारतीय रेल में सबसे बड़ी आमदनी का जरिया माल भाड़ा है।
☞. भारतीय रेलवे में सबसे अधिक खर्च कर्मचारियों के वेतन भुगतान के रूप में होता है।
☞. भारतीय रेलवे में 16 अप्रैल को रेलवे दिवस तथा 10-16 अप्रैल का रेल सप्ताह मनाया जाता है।
☞. भारतीय रेल की पहली गाड़ी लॉर्ड डलहौजी के शासन काल में ‘ब्लैक-ब्यूटी’ के नाम से चली थी।
☞. भारतीय रेलवे एक्ट 1890 ई. में पारित हुआ था।
☞. रेलवे बजट को सामान्य बजट से 1924-1925 ई. में अलग किया गया।
☞. भारत का एकमात्र प्राचीनतम चालू इंजन ‘फेयरी क्वीन’ (1855) है।
☞. ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ का सर्वप्रथम प्रारम्भ 1982 ई. में हुआ था।
☞. भारतीय रेलवे एशिया में सबसे बड़ी तथा विश्व का दूसरा सबसे बड़ा रेलतंत्र है।
☞. रेलवे का पितामह जॉर्ज स्टीफेन्सन को कहा जाता है।
☞. भारतीय रेलवे बोर्ड की स्थापना लार्ड कर्जन के शासन काल में 1905 ई. में की गई थी।
☞. भारत के प्रथम रेलमंत्री आसीफ अली थे।
☞. भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण 1950 ई. में हुआ था।
☞. भारतीय रेलवे के 150 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर इसका शुभंकर भोलू गार्ड था।
☞. भारतीय रेलवे में सर्वाधिक रेलवे सुरंग (103) उत्तर रेलवे के कालका-शिमला रेलवे खण्ड में है।
☞. भारत-पाकिस्तान के बीच चलने वाली एकमात्र रेलगाड़ी समझौता एक्सप्रेस है।
☞. ‘रेल यात्री बीमा योजना’1994 ई. में प्रारम्भ की गई थी।
☞. कोंकण रेल परियोजना भारतीय रेलवे की बृहत्तम और बहुउद्देशीय (760 किमी. लंबा) रेल परियोजना है।
☞. भारत में सर्वप्रथम वातानुकूलित रेलगाड़ी मुम्बई और बड़ौदा के बीच 1936 ई. में शुरू की गयी।
☞. विश्व की सबसे बड़ी रेलवे सुरंग सीकन रेल सुरंग जापान में है।
☞. भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम महिला रेलवे ड्राइवर सुश्री सुरेखा भोसलें थीं।
☞. भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम विद्युत रेल 3 फरवरी, 1925 को मुम्बई (वी.टी.) से कुर्ला के बीच चलाई गई थी।
☞. भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम रेल दुर्घटना 25 जनवरी, 1869 को भोरघाट (पूना-मुम्बई मार्ग) में हुआ था।
☞. भारत की सबसे लम्बी रेल सुरंग ‘मंकी हिल’ से ‘खंडाला स्टेशन’ तक है।
☞. भारत में सिर्फ महिलाओं के लिए एकमात्र रेलगाड़ी मुम्बई के चर्चगेट से बोरीबली तक चलती है।
☞. भारतीय रेलों में सर्वप्रथम स्वचालित सीढ़ियां, मैट्रो रेल कोलकाता में लगायी गयी थी।
☞. देश का सबसे लम्बा रेलवे जोन उत्तर रेलवे जोन है।
☞. भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम क्षेत्रीय रेलों में दक्षिण रेलवे का (14 अप्रैल, 1951) गठन हुआ था।
☞. भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम स्वचालित सिग्नल प्रणाली 1928 ई. में मध्य रेलवे द्वारा शुरू की गई थी।
☞. विश्व का सबसे बड़ा रेलमार्ग ‘ट्रांस साइबेरिया रेलमार्ग’ रूस में है।
☞. रेलवे सुरक्षा के लिए रेलवे सुरक्षा बल का गठन 1882 ई. में किया गया।
☞. जवाहरलाल नेहरू के जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य से शताब्दी एक्सप्रेस चलाई गई थी।
☞. रेल दुर्घटना के कारण पद से इस्तीफा देने वाले भारत के प्रथम रेलमंत्री लालबहादुर शास्त्री थे।
☞. भारत में भारतीय रेलवे सबसे बड़ा नियोक्ता (रोजगार प्रदाता) संस्थान है।
☞. भारतीय रेलवे ने भाप का इंजन का निर्माण 1971 ई. में बंद कर दिया।
☞. विश्व में सर्वप्रथम रेलगाड़ी इंग्लैण्ड में चली।
☞. भारतीय रेलवे का मूलमंत्र ‘सुरक्षा संरक्षा एवं समय पालन’ है।
☞. भारतीय रेलवे का लक्ष्य समय पालन, स्वच्छता एवं बेहतर यात्री सुविधाएं हैं।
☞. देश की सबसे तेज चलने वाली रेलगाड़ी शताब्दी एक्प्रेस सर्वप्रथम 10 जुलाई, 1988 को नई दिल्ली और झांसी के बीच चली थी।
☞. राजधानी एक्सप्रेस सर्वप्रथम 1 मार्च, 1969 को नई दिल्ली और हाबड़ा के बीच चली थी।
☞. देश की पहली ‘गरीब रथ’ नामक वातानुकूलित ट्रेन 4 अक्टूबर, 2006 को अमृतसर और सहरसा के बीच चलाई गई।
☞. वी. वी. गिरी भारत के पहले ऐसे राष्ट्रपति हुए, जो ऑल इण्डिया रेलवे मैन्स फेडरेशन से संबंधित थे।
☞. भारत में ट्राम रेलवे कोलकाता में चलती है।
☞. भारतीय रेलवे द्वारा डाक सेवा 1907 ई. में प्रारम्भ की गई।
☞. दार्जिलिंग- हिमालय रेलवे को यूनेस्को ने विश्व विरासत स्थल घोषित किया है।
☞. रेलवे डिवीजन का सबसे बड़ा अधिकारी डिवीजन जेनरल मैनेजर कहलाता है।
☞. भारत ट्रेड यूनियन कानून 1926 ई. में पारित हुआ।
☞. भारत में सर्वप्रथम पर्यटन रेलगाड़ी ‘पैलेस ऑन हृील्स’ 1982 ई. में दिल्ली-जयपुर के बीच शुरू की गई।
☞. दिल्ली में प्रथम चरण के मैट्रो रेल सेवा का शुभारम्भ तीस हजारी से शहादरा के बीच किया गया था।
☞. भारतीय रेल ने अपनी 150वीं वर्षगांठ 16 अप्रैल, 2002 को मनाया।
☞. कोंकण रेलवे का मुख्यालय पणजी (गोवा) में है।
☞. रेलवे बोर्ड एवं सभी क्षेत्रीय रेलवे के सुपरफास्ट रेलगाड़ियों के लिए अंकीय नाम ‘2’ है।
☞. भारतीय रेल कर्मचारी बीमा योजना 1977 ई. में लागू हुई।
☞. दक्षिण-पूर्व रेलवे को ‘ब्लू चिप’ के नाम से भी जाना जाता है।
☞. भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम ‘तत्काल आरक्षण सेवा’ 20 दिसम्बर 1997 को नई दिल्ली- अमृतसर शताब्दी एक्प्रेस से प्रारम्भ की गई थी।
☞. भारतीय रेलवे में सर्वप्रथम गार्ड एवं ड्राइवर के मध्य टेलीफोन संचार सेवा 20, जून 1982 को मुम्बई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में प्रारम्भ की गई थी।
☞. भारतीय रेलवे के सर्वप्रथत रेलगाड़ियों में टेलीफोन (रळऊ/करऊ) सेवा मुम्बई- नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में 11 अक्टूबर, 1996 को शुरू की गई थी।
☞. भारतीय रेल की तृतीय श्रेणी 1974 से समाप्त कर दी गई थी।
☞. भारत में सबसे उत्तर में स्थित रेलवे स्टेशन जम्मूतवी और सबसे दक्षिण में कन्याकुमारी है।
☞. 5-12 वर्ष तक के बच्चों का आधा टिकट लगता है।
************************************************************************

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Close Menu