1) ******** केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के प्रमुख कर ********
➨
ट्रिक :----
“उषा निशा आय उपहार, सम्पति सिमा केन्द्र सरकार”
“भुषा बिक्री मानो स्टाम्प पथकर मोवा राज्य सरकार”
►
ट्रिक का विशलेषण:-
केन्द्र सरकार :- उत्पादन शुल्क, निगम कर, आयकर, उपहार कर, सम्पती कर, सीमा कर
राज्य सरकार :- भू-राजस्व कर,बिक्री कर, मनोरंजन कर, स्टाम्प कर, पथनिर्माण कर, मोटर वाहन कर
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
2) ******** प्रत्यत्क्ष कर ********
➨
ट्रिक :---- मृत्यु आया कृषि व्यवसाय धन संपति निगम भूपूंजी हार के
►
ट्रिक का विशलेषण:-
मृत्यु :- मृत्यु कर (केन्द्र सरकार)
आया :- आयकर (केन्द्र सरकार)
कृषि :- कृषि कर (राज्य सरकार)
व्यवसाय :- व्यवसाय कर (professional tax) (राज्य सरकार)
धन :- धन कर (केन्द्र सरकार)
संपति :- संपति कर(estate duty) केन्द्र सरकार
निगम :- निगम कर (केन्द्र सरकार)
भू :- भू- राजस्व कर (राज्य सरकार)
पूंजी :- पूंजी लाभ कर (capital gain tax) (केन्द्र सरकार)
हार :- उपहार कर (केन्द्र सरकार)
के :- कुछ नहीं
बैंकिंग कैश ट्रांसक्शन टैक्स, सिक्योरिटीज ट्रांसक्शन टैक्स सरकार के प्रत्यत्क्ष कर हैं ।
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
3) ******** अप्रत्यक्ष कर ********
➨
ट्रिक :---- excuse me ss
►
ट्रिक का विशलेषण:-
Ex :- excise tax(उत्पाद कर) --------- केन्द्र सरकार
Cu :- custom tax(सीमा शुल्क) --------- केन्द्र सरकार
Se :- service tax (सेवा कर) --------- केन्द्र सरकार
M :- market tax/vat(बाजार कर / वैट) -------- केन्द्र सरकार
E :- entertainment tax(मनोरंजन कर) ------- राज्य सरकार
s :- sales tax (बिक्री कर) --------- राज्य सरकार
s :- stamp duty(स्टाम्प शुल्क) -------- राज्य सरकार
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
4) ******** पँचवर्षीय योजना ********
➨
ट्रिक :---- 322
►
ट्रिक का विशलेषण:-
1951-66 तक पंचवार्षिक योजना लगातार थे
1) 1951-56
2) 1956-61
3) 1961-66
1966 से 69 तक 3 साल का अन्तराल
4) 1969-74
5) 1974-78 यहाँ ये याद रखना बहुत जरुरी है की 5वी योजना सिर्फ 4 साल चली
1978 से 1980 तक 2 साल की gap
6) 1980-85
7) 1985-90
1990 से 1992 तक 2 साल की gap
8) 1992-97
9) 1997-2002
10) 2002-07
11) 2007-12
12) 2012 से शुरू है 12वी पंचवार्षिक योजना
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
5) ******** पँचवर्षीय योजनाओ का योजनाकर ********
➨ ट्रिक :---HPGD
► ट्रिक का विशलेषण:-
H :- हेराल्ड डोमर प्रथम पँचवर्षीय योजना का योजनाकर
P :- पी जी महालोबिस दूसरी और तीसरी पँचवर्षीय योजना का योजनाकर
G :- गोडगिल चौथी पँचवर्षीय योजना का योजनाकर
D :- डी पी धर पाँचवी पँचवर्षीय योजना का योजनाकर
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
6) ******** भारतीय बैंक का स्थापना क्रम ********
➨ ट्रिक :---- 1770 में हिन्दुस्तान का 06 बंगाली 40 बम से 43 को मद्र बना दिया जिसने 65 आदमी द्वारा इलाहाबाद में 81 का वध कर 94 पान खाया
► ट्रिक का विशलेषण :-
1770 में हिन्दुस्तान :- 1770 में बैंक ऑफ हिन्दुस्तान (युरोपियन प्रबंधन में भारत का पहला बैंक)
06 बंगाली :- 1806 में बैंक ऑफ बेंगाल
40 बम :- 1840 में बैंक ऑफ बॉम्बे
43 को मद्र :- 1843 में बैंक ऑफ मद्रास
65 आदमी इला :- 1865 में इलाहाबाद बैंक
81 का वध :- 1881 में अवध कमर्शियल बैंक (पहला भारतीय बैंक)
94 पान खाया :- 1894 में पंजाब नेशनल बैंक (पहला पूर्ण रूप से भारतीय बैंक)
नोट:- 1921 में बैंक ऑफ बेंगाल,बैंक ऑफ बॉम्बे,बैंक ऑफ मद्रास बैंकों का विलय कर इम्पीरियल बैंक बनाया गया तथा 1955 में इसका नाम बदल कर भारतीय स्टेट बैंक
कर दिया गया ।19 जुलाई 1969 को 14 बैंक का राष्ट्रीयकरण हुआ और 15 अप्रैल 1980 को 6 बैंक का राष्ट्रीयकरण हुआ लेकिन वर्तमान में कुल 19 राष्ट्रीयकृत बैंक हैं ।
भारत में अभी कुल 27 कमर्शियल बैंक हैं । [राष्ट्रीयकृत 19 बैंक + 6 स्टेट बैंक समूह (एसबीआई +5 एसोसिएट्स) +1 आईडीबीआई बैंक + 1 हाल ही में भारतीय महिला बैंक]
इसके अलावा पोस्ट बैंक ऑफ इंडिया(प्रस्तावित) हैं ।
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
7) ******** बैंक हेडक्वार्टर्स ********
➨ ट्रिक :---- जिसके साथ बैंक ऑफ़ इंडिया लगा है उसका मुख्यालय मुंबई है ।
► ट्रिक का विशलेषण:-
1) बैंक ऑफ़ इंडिया :- मुंबई
2) सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया :- मुंबई
3) इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ़ इंडिया :- मुंबई
4) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया :- मुंबई
5) यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया :- मुंबई
6) रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया :- मुंबई
7) सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ़ इंडिया ;- मुंबई
इसके अलावा देना बैंक का मुख्यालय मुंबई है और यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया का मुख्यालय मुंबई नहीं है ।
➨ ट्रिक :---- जिसके साथ यूनाइटेड लगा है उसका मुख्यालय कोलकाता है ।
► ट्रिक का विशलेषण:-
1) यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया
2) यूनाइटेड कमर्शियल बैंक
इसके अलावा इलाहबाद बैंक का मुख्यालय कोलकाता है
➨ ट्रिक :---- जिसके साथ पंजाब और महिला लगा है उसका मुख्यालय नई दिल्ली है ।
► ट्रिक का विशलेषण:-
1) पंजाब नेशनल बैंक
2) पंजाब एंड सिंड बैंक
3) भारतीय महिला बैंक
इसके अलावा ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स का मुख्यालय नई दिल्ली है ।
➨ ट्रिक :---- जिसके साथ इंडियन लगा है उसका मुख्यालय चेन्नई है ।
► ट्रिक का विशलेषण:-
1) इंडियन बैंक
2) इंडियन ओवरसीज बैंक
इसके अतरिक्त
1) विजय बैंक :- बेंगलुरु
2) कनारा बैंक :- बेंगलुरु
3) आंध्र बैंक :- हैदराबाद
4) बैंक ऑफ़ बरोदा :- बरोदा/वड़ोदरा
5) बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र :- पुणे
6) कारपोरेशन बैंक :- मंगलुरु
7) सिंडिकेट बैंक :- मणिपाल
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
8) ******** विभिन्न देशो के सहयोग से लगे लौह इस्पात कारखाना ********
➨ ट्रिक :---- दूबे बोस राज भीस
► ट्रिक का विशलेषण:-
दूबे :- दुर्गापुर (दू) :- ब्रिटेन (बे )
बोस :- बोकारो (बो) :- सोवियत संघ (स )
राज :- राउरकेला (रा) :- जर्मनी (ज )
भीस :- भिलाई (भी) :- सोवियत संघ (स )
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
9) ********** भारत का महारत्न कंपनी **********
➨ ट्रिक :---- भारत का गेल COIN चुराया SAIL
► ट्रिक का विशलेषण:-
भारत :- भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (BHEL)
का :- कुछ नही
गेल :- गेल (इंडिया) लिमिटेड (GAIL)
C :-कोल् इंडिया लिमिटेड (CIL)
O :-आयल & नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGC)
I :-इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड (IOCL)
N :-एन टी पी सी लिमिटेड (NTPC)
चुराया :- कुछ नही
SAIL :-स्टील अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (SAIL)
2015 तक भारत में कुल महारत्न कंपनी 7 और कुल नवरत्न 17 और कुल मिनीरत्न 72 है ।
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
10) ********** प्रमुख योजनाये व वर्ष **********
➨ ट्रिक :---- मरुभूमि में अनाज का अति योजना चली --- 1977-78
► ट्रिक का विशलेषण:-
मरुभूमि विकाश कार्यक्रम ----------1977-78
काम के बदले अनाज योजना ---------- 1977-78
अंत्योदय योजना ----------- 1977-78
➨ ट्रिक :---- जवाहर नेहरू ने दस लाख कुए खोदे -----1988-89
► ट्रिक का विशलेषण:-
जवाहर रोजगार योजना -------- 1989
नेहरू रोजगार योजना -------- 1989
दस लाख कुए योजना -------- 1988-89
➨ ट्रिक :---- प्रधानमंत्री ने ग्राम उदय से जन श्री को अति अन्न दे कर अनपूर्ण योजना दिया ------ 2000-01
► ट्रिक का विशलेषण:-
प्रधानमंत्री ग्राम उदय योजना ----------- 2000-01
जनश्री बीमा योजना ----------- 2000-01
अंत्योदय अन्न योजना ---------- 2000
अन्नपूर्णा योजना ----------- 2000
नोट:- राष्ट्रिय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम(नरेगा) -------2006 (2009 में इसका नाम बदल कर महात्मा गाँधी रोज़गार गारंटी योजना(मनरेगा) कर दिया गया)
❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀❀
1 टिप्पणियाँ
Nice trick .Please post more trick.
जवाब देंहटाएं